AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- स्वास्थ्य सेवा- राष्ट्र सेवा वीएचपी ने लगाया 63 बस्तियों मैं निशुल्क चिकित्सा शिविर.....
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग भोपाल एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन(NMO)भोपाल द्वारा आज रविवार सुबह 9 से दोपहर 12बजे तक 63 सेवा बस्तियों मै स्वास्थ्य शिविर लगाया गया l45 बस्तियों में निःशुल्क औषधि वितरण भी किया गया lगौरतलब कि विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा महानगर भोपाल में 63 स्थान पर सेवा बस्तियों में संस्कारशाला लगाई जाती है, एवं समय-समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं
lस्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार ,नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अश्वनी टंडन , भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ मनीषा श्रीवास्तव, डॉ कुलदीप गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सेवा प्रमुख राकेश अग्रवाल प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल दास राठी राजेश साहू प्रांत मातृशक्ति सह संयोजीका शम्मी हरीश बजरंग दल सह संयोजक लोकेंद्र मालवीय विभाग मंत्री जीवन शर्मा हरिओम शर्मा पप्पू पालीवाल सहित अनेक डॉक्टर एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग जिला पदाधिकारी उपस्थित थे lविश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग भोपाल मध्य भारत प्रांत
0 Comments:
Post a Comment