728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- भगवान कला केंद्र के समर कैंप 2025 का समापन समारोह भव्यता के साथ संपन्न...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- भगवान कला केंद्र के समर कैंप 2025 का समापन समारोह भव्यता के साथ संपन्न...

भोपाल - भगवान कला केंद्र, भोपाल द्वारा आयोजित समर कैंप 2025 का समापन समारोह 1 जून को भव्यता और सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता, मातृ प्रेम और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में  हीरो ज्ञानचंदानी,  भगवान दामानी,  मनोहर शेवानी,  पंकज गुरमलानी,  देवीदास उत्तमचंदानी, 

अनिल टिलवानी,  थावर वरलानी एवं  मोहनलाल आसवानी शामिल थे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रशासनिक अधिकारी और आयोजन की मेज़बान, पूर्वा परयानी के मार्गदर्शन में किया गया। आपने समारोह के अंत में सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।समर कैंप की प्रभारी शालू वरलानी और भावना ग्वालानी के नेतृत्व में बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत और खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों में भारत की संस्कृति, मातृत्व प्रेम और एकता के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।भगवान कला केंद्र के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से यह समर कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा का विकास किया, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी आत्मसात किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- भगवान कला केंद्र के समर कैंप 2025 का समापन समारोह भव्यता के साथ संपन्न... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com