AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंडित दीनदयाल कन्या महाविद्यालय के पीछे शिव मंदिर प्रांगण में चादर शेड के निर्माण के उपलक्ष्य में...
पंडित दीनदयाल कन्या महाविद्यालय के पीछे शिव मंदिर प्रांगण में चादर शेड के निर्माण के उपलक्ष्य में राधे राधे महिला मण्डल द्वारा मैं जागरण का कार्यक्रम किया गया एवं शेड निर्माण कार्य होने पर क्षेत्रिय पार्षद का साल श्री फल से सम्मान किया बधाई दी राधे राधे महिला मण्डल श्रावण मास में एक माह तक पार्थिव शिवलिंग। का निर्माण करती और शाम को विसर्जन घाट पर विसर्जन करती हैं। इस अवसर पर भुवनेश्वर रेखा कुशवाह।ओम प्रकाश यादव। कमला यादव संजय प्रजापति सीता प्रजापति मनीराम यादव लक्ष्मी यादव ओम प्रकाश रेखा प्रवीण।करुणा अल्का श्यामलाल नर्मदा नाम देव। गीता प्रसाद महेश नागर सचिन तिवारी परशु पेसवानी एवं अन्य धोबी घाट निवासी एवं महिलाएं उपस्थित थी
0 Comments:
Post a Comment