AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के छात्रों का रहा उत्कृष्ठ प्रदर्शन...
आयुष मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज ऑफ नैचुरोपेथी एवं योगिक साइंसेस में विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संत नगर के प्रतिष्ठित सीबीएसई मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया। शिक्षिका हुमा खान के मार्गदर्शन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रिशीव सेठी,द्वितीय स्थान मोक्ष छुगानी एवं तृतीय स्थान कृष हरचंदानी तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में शिक्षिका मरियम रईस के नेतृत्व में यशराज गुलानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सपरिवार योगासन प्रतियोगिता में शिक्षक संत चौराह के नेतृत्व में छात्र हर्षल पाठक ने योगा आसना में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी रहें छात्रों को पुरस्कार स्वरूप धन-राशि, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया।
0 Comments:
Post a Comment