AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में 2024-25 सत्र के लिए कक्षा 1 के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल ने नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में आगामी 2024-25 सत्र के लिए कक्षा 1 के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता को स्कूल पाठ्यक्रम, नियमों, दिशा निर्देशों , शिक्षण विधियों एवं परीक्षा उपरांत आयोजित की जाने वाली कौशल विकास कार्यशाला से परिचित कराना था।कार्यक्रम की शुरुआत मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आशा चंगलानी के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात कोर्डिनेटर सुश्री मिनी नायर ने अपने संबोधन में स्कूल यूनीफ़ोर्म, डायरी, स्कूल परिवहन, होमवर्क, नोटबुक और बैग के वजन के संबंध में स्कूल की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कक्षा 1 के कक्षा शिक्षकों- क्रमश रश्मि सुजवानी, नीतू यादव और प्रतिभा दुबे का भी परिचय दिया।इसके अलावा शिक्षिकाओं नीतू यादव और सृष्टि सिंह ने अभिभावकों को परीक्षा के बाद की ग्रूमिंग कक्षाओं के बारे में जानकारी दी। कक्षा 1, 2, 3 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा के उपरांत ग्रूमिंग कक्षाएं 15 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक निःशुल्क आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में पब्लिक स्पीकिंग, टेबल मैनर्स, व्यक्तित्व विकास, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्प्युटर एवं एआई एंड जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होंगी।वाइस प्रिंसिपल आशा चांगलानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के सिद्धांतों के अनुरूप बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने बोलने की क्षमता के महत्व को रेखांकित किया और माता-पिता से अपने बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने विद्यालय की परीक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया और एनईपी की नई पहल, "बैगलेस डे" के बारे में विस्तार से बताया। विद्या सागर पब्लिक स्कूल की कोर्डिनेटर दीपा भागवानी द्वारा पधारे हुए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक विभाग से भूपेश पाठक एवं सुश्री योग्यता शर्मा द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रतिभा दुबे द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment