728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए गाँव सूखा निपानिया में एक पेड़ माँ के नाम की थीम पर वृक्षारोपण किया गया

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की एम.बी.ए. इंटीग्रेटेड की छात्राओं के द्वारा


उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए गाँव सूखा निपानिया में एक पेड़ माँ के नाम की थीम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य था छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना एवं एक वृहद सामाजिक सरोकार का हिस्सा बनना। छात्राओं ने ईको क्लब के बैनर तले अपने प्राध्यापकों के साथ गाँव जाकर जामुन, अमरूद, पीपल, अनार, चिनार, इमली, आंवला, अमलतास आदि के 200 से अधिक पेड़ लगाए।
ग्राम पंचायत सूखा निपानिया के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं संस्थान के प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्नत भारत अभियान की कोऑर्डिनेटर डॉ. शालू पांडे एवं इको क्लब कोऑर्डिनेटर प्रो नेहा छुगानी ने बताया कि इसके पूर्व में भी संस्थान की छात्राओं के द्वारा इन गाँव में अनेक कार्य किये गए हैं जैसे- चिकित्सा शिविर, कॉमिक फॉर चेंज का आयोजन, स्वच्छता अभियान इत्यादि। संस्थान की छात्राओं ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करके सरोकार को महसूस किया। इस अभियान के आयोजन के लिए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने बधाई दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए गाँव सूखा निपानिया में एक पेड़ माँ के नाम की थीम पर वृक्षारोपण किया गया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com