728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरिमामयी समारोह एवं ध्वजारोहण किया गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरिमामयी समारोह एवं ध्वजारोहण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कर्नल एन पारवानी, संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, थावर वरलानी, तीनों महाविद्यालयों के संस्था प्रमुख, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।मुख्य अतिथि कर्नल एन पारवानी ने अपने विचारोत्तेजक उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रेरणा लेने की बात कही।
आपने भारत को 2047 तक एक विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर जोर दिया।कर्नल पारवानी ने इस लक्ष्य को हासिल करने में लड़कियों के महत्वपूर्ण योगदान पर बल देते हुए राष्ट्र की प्रगति में उनकी अपरिहार्य भूमिका को उजागर किया।आपने युवा पीढ़ी का आव्हान करते हुए उन्हें अपने जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, अनुशासन और विनम्रता को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने टीम भावना को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया, जो सामूहिक सफलता के लिए आवश्यक है।
इसके साथ ही, कर्नल पारवानी ने युवाओं को सोच-समझकर जोखिम उठाने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि यह नवाचार और विकास के लिए आवश्यक है।उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह की 52 प्रेरक शिक्षाओं को साझा किया। साथ ही कहा कि छात्राओं को सोशल मिडिया का सकारात्मक प्रयोग करना चाहिए। उनके भाषण ने श्रोताओं के बीच गहरी प्रेरणा जगाई, जिससे राष्ट्र के उज्जवल भविष्य में योगदान के लिए जिम्मेदारी और संकल्प की भावना का नवीनीकरण हुआ। इस अवसर पर कु. कनक बिश्नोई, कु. मरियम खान, कु. चित्रा भोजवानी एवं कु. माइसरा अंसार ने अपने विचार प्रकट किए।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती दीपिका सक्सेना, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य संकाय द्वारा किया गया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरिमामयी समारोह एवं ध्वजारोहण किया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com