728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- दिनेश कौशल पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर को मिला राष्ट्रपति पदक

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- दिनेश कौशल पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर को मिला राष्ट्रपति पदक

महामहिम राष्ट्रपति पदक से लोगों की सुरक्षा और देश की सेवा के लिए सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर साल सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मियों को भी मेडल दिए जाएंगे। इसमें तीन को वीरता पदक, 4 को विशिष्ट सेवा और 19 अधिकारी और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है।इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे गये ।दरअसल, मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह पदक दिए गये । जानिए उन पुलिस कर्मियों के नाम जिनको इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त 2024 के दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अवार्ड दिए गये 

           भोपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -2 एवं जोन -4 में तथा कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर वह प्रथम एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुलिस जोन 04 के पद पर पदस्थ रह कर अपने लम्बे कार्यकाल में रह कर कई सफलताएँ /ख्याति अर्जित कर चुके है और उनके कार्यकाल में बढ़े बढ़े सीरियल किलर आदि कई मामलों का खुलासा किया और ख़ूँख़ार अपराधियों को गिरिफ़्तार कर सफलतायें अर्जित की ।दिनेश कौशल को महामहिम राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया गया 

       दिनेश कौशल को इसके पूर्व में डकैतों के साथ साहसिक मुठभेड़ एनकाउण्टर में महामहिम राष्ट्रपति का वीरता का पुलिस मेडल भी मिल चुका है , केंद्र सरकार का केंद्रीय गृह विभाग के द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल ,इसके साथ साथ ख़ूँख़ार आतंकवादियों को पकड़ने पर माननीय मुख्यमंत्री पिस्टल रिवार्ड , अति विशिष्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश का रुस्तम पिस्टल अवार्ड , इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरिफ़्तार करने पर राइफ़ल शस्त्र अवार्ड ,आदि आदि कई अन्य रिवॉर्ड भी पहले मिल चुके है ।वह पहले ऐसे पुलिस अधिकारी है जिन्हें इतने अधिक रिवॉर्ड मिले है और वह मध्यप्रदेश में बडे बड़े ज़िले में पदस्थ रह कर लगातार अच्छा कार्य कर रहे ,जिनकी लगातार वरिष्ठ अधिकारी वा आम जनता तारीफ़ करती रहती है , राष्ट्रपति मेडल मिलने पर सभी ने उनके काम की तारीफ़ की है और उनको बधाइयाँ दी है। वर्तमान में दिनेश कौशल सागर में पुलिस अधीक्षक पीटीएस एवं JNPA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- दिनेश कौशल पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर को मिला राष्ट्रपति पदक Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com