AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शा. हाई स्कूल पचामा में विज्ञान कार्यशाला एवम प्रदर्शनी का आयोजन किया
मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में पाखी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र से जोड़ने के प्रयास में सीहोर के शा. हाई स्कूल सेमली , शा. महारानी लक्ष्मीबाई क.उ. विद्यालय, शा. उत्कृष्ट विद्यालय और शा. हाई स्कूल पचामा में विज्ञान कार्यशाला एवम प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमे छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा सौर ऊर्जा, चंद्र यान, जलविद्युत जनरेटर, एसी और डीसी मोटर, ह्यड्रोलिक ब्रिज, स्मार्ट सिटी, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और कई अन्य चीजों से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए गए। पाखी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए।
0 Comments:
Post a Comment