AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- केरल-मध्यप्रदेश मे स्थापना दिवस मनाया गया।
अखिल भारतीय मलयाली एसोसिएशन भोपाल कोलार इकाई केरल-मध्य प्रदेश l कोलार नेता हाउसिंग सोसायटी आंगनम में स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मलयाली एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट जॉली कुरियन ने कहा कि यदि केरल हमारी जन्मभूमि है, तो मध्य प्रदेश हमारी कर्मभूमि है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. अशोकन ने आइमा के धर्मार्थ कार्यों के बारे में बताया। एसोसिएशन के राज्य सचिव अनिल नायर ने प्रवासी मलयाली लोगों के लिए केरल सरकार की विभिन्न योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर पर कॉलर एरिया के वरिष्ठजनों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य लेडीज जॉइन संयोजक शम्मी हरीश, प्रसन्ना सोमराजन और समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे और फिर कॉलर यूनिट समन्वयक सीपी सुनील ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments:
Post a Comment