728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ‘मिनी चैंपियंस खेल दिवस‘ का आयोज

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ‘मिनी चैंपियंस खेल दिवस‘ का आयोज


नपरमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीष, अभिप्रेरणा तथा संस्थान के प्रेरणापुरूष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी की शाखा मिठी गोबिन्दाराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर पब्लिक स्कूल में  दिनांक 25 नवम्बर 2023 को ‘मिनी चैम्पीयन्स खेल दिवस‘ का आयोजन मिठी गोबिन्दराम स्कूल के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं खेल भावना का प्रतीक रूप मशाल प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मार्च पास्ट के उपरांत विभिन्न रोमांचकारी खेल जिसमें, रेस (रिले, जैली फिश, फनी-बनी केरेट, बीट द हीट, जिगजेग, रिवर्स वॉकिंग, हुलाहूप, पार्टन रेस, हर्डल रेस, लेमन-स्पून, बुक बैलेंसिंग रेस, 50मी. फ्लेट रेस, पिक द बॉल्स, ऑबस्टीकल रेस आदि), डम्बलबेल्स पी.टी., एरोबिक्स, योग एवं मार्शल आर्ट की मनमोहक एवं रोमांचक प्रस्तुतियों द्वारा विद्यार्थियों ने दर्शकों का मनमोह लिया।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में संस्थान स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेल दिवस की विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रे

षित करते हुए शिक्षकों से आह्वान किया कि वे कर्मयोगी संत हिरदाराम साहिब के सपनों को मूर्तरूप देने के लिए अपने शैक्षणिक दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। ताकि समाज और देश को सही दिशा और दशा प्रदान कर सकें। साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे माता-पिता, गुरू एवं बड़ों के प्रति आदर और कृतज्ञता का भाव रखते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं जिससे छात्र परस्पर सहयोग भाव, आत्मविश्वास एवं शारीरिक श्रम के गुणों से सिंचित होगा।मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता एवं गुरूजनों का आज्ञा पालन एवं अनुशासनात्मक जीवनशैली ही विद्यार्थी जीवन का मुख्य सूत्र है। उन्होंने पंक्ति के माध्यम से  ‘

‘क्षितिज के पार है मंजिल, अभी तो दूर जाना है। भरो पंखों में जान, अभी नहीं विश्राम पाना है।। ‘‘ विद्यार्थियों को अविराम प्रयत्नशील बने रहने हेतु अभिप्रेरित किया।संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने अपने अभिभाषण में संस्था के 28वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेल दिवस पर शुभकामनाएँ देते हुए संतजी की शुभ भावना से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर  विभिन्न क्षेत्रों में ऊँचे पदों पर पदस्थ रहें। इसी क्रम में उन्होंने तकनीकी स्तर पर विद्यालम में रॉबोटिक एवं ए.आई. लैब की स्थापना द्वारा विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल विकसित कर विद्यालय को विश्व के सर्वाेत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित करने हेतु संकल्पित किया।संस्था सचिव ए.सी.साधवानी ने अपने उद्बोधन में स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए संस्था के मुख्य उद्देश्यों से परिचित करवाया तथा संस्था की विभिन्न शाखाओं एवं उनके कार्यप्राणाली से अवगत कराते हुए संतजी के स्वर्णीम सपनों हेतु यह विद्यालय एवं महाविद्यालय निरन्तर प्रयासरत् है। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययनशील बने रहने तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु खेल को जीवन से जोड़ने हेतु अभिप्रेरित किया।विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह एवं उप प्राचार्या आशा चंगलानी ने अपने अभिभाषण में कहा कि खेल नेतृत्व क्षमता, दायित्वबोध, अनुशासनबद्धता, आत्मनियंत्रण जैसे आदि गुणों को विद्यार्थियों में विकसित कर उन्हें स्वस्थ्य जीवनशैली प्रदान करता है।

कार्यक्रम के अंत में विदयासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यपिका मिष्ठी वासवानी ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया एवं मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल की शिक्षिका दुर्गा मिश्रा एवं  मरियम रईस ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर संस्था के सम्मानीय सदस्यगण के.एल. रामनानी (सह-सचिव) घनश्याम बूलचंदानी (वरिष्ठ सदस्य), गोपाल गिरधानी (अकादमिक डायरेक्टर), मनोहर वासवानी, जय मूर्ति (अकादमिक हेड), रेखा केवलानी, (उप-प्राचार्या, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल), प्रिया जैन, (प्राचार्या, चिन्ड्रस होप इंडिया गर्ल्स स्कूल), सुमन विश्वकर्मा (प्राचार्या, केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल), कोर्डिनेटर्स, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहें।



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं विद्यासागर पब्लिक स्कूल में ‘मिनी चैंपियंस खेल दिवस‘ का आयोज Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com