AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान कला केन्द्र द्वारा दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में कालन्या का आयोजन........
परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी एवं परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊजी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में संचालित भगवान कला केन्द्र द्वारा दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार दिनांक 05.11.2023 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शीर्षक कालन्या था जिसमें रंगोली, मेंहदी, डिजिटल पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फलेमलेस कुकिंग, डांस, गायन, फैशन शो, रील मेकिंग, रोल प्ले, ट्रेजर हंट, गेम्स आदि में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भगवान कला केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगीयों को पुरस्कार प्रदान किये गये। केन्द्र के पदाधिकारी थांवर वरलानी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केेंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के अंतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना था। कार्यक्रम में विशेष रूप से हीरो ज्ञानचंदानी, महेश दयारामानी, कन्हैया रामनानी, घनश्याम बूलचंदानी, उपस्थित रहें। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितओं को डॉ डालिमा पारवानी, डॉ प्रिया बुधानी, ऋषिका एवं मोहित शिवानी, डॉ मीनू टहिलयानी, पलक पारवानी, अंजली मोतिरामानी, अनिल मोतीरामानी, संतोष जेठानी द्वारा जज किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में शालू वरलानी, प्रशासनिक अधिकारी, भगवान कला केन्द्र एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा । यह उल्लेखनीय है की भगवान कला केंद्र द्वारा अपने स्थापना वर्ष 1994 से आज दिनांक तक 32000 से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रकार के कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
0 Comments:
Post a Comment