AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि द्वारा निर्धन बच्चों को वितरित की गई दीप सामग्री
आज संस्था मातृभूमि द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर घर उजियारा हो इसी संकल्प के साथ अध्यक्ष राहुल राजपूत के नेतृत्व मै तो इंद्रा नगर स्थित सेवा बस्ती में सेवा भारती के बच्चों को दीप सामग्री (फटाके, रंगोली व मिष्ठान) वितरित की गई राजपूत ने कहा कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष निर्धन बच्चों को दीप सामग्री वितरित की गई हमारे हिंदू संस्कृति में सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है जिसमें हम अपने घर में तो उजियारा करते हैं लेकिन हमें जिनके घर में अंधेरा है उनके यहाँ भी उजियारा हो यह संकल्प हम सबको लेना चाहिए इसी के तहत आज बच्चों को दीप सामग्री वितरित कि गई ,इस अवसर पर संचालिका रिना पोदघार ,वृंदावन गर्ग , हेमंत अग्रवाल, किशोर पेहलाजानी,बंटी मिणा, सचिन तिवारी ,विजय मालवीय आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
Post a Comment