AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान कला केन्द्र द्वारा दी जाएगी निःशुल्क वोकेशनल ट्रेनिंग.....
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्घेय सिद्घ भाउजी के मार्गदर्शन में संचालित भगवान कला केन्द्र द्वारा टैली, कम्प्यूटर टाइपिंग, शार्टहेंड, एमएस आफिस, ग्राफिक्स डिजायनिंग, सिलाई, मेहंदी, कम्प्यूटर हार्डवेयर आदि कोर्स निःशुल्क सिखाया जाएगा।उक्त कोर्सेस के लिए पंजीयन दिनांक 01 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है एवं अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 है।निःशुल्क ट्रेनिंग दिनांक 17 नंवबर से 16 दिसंबर तक एक माह के लिए प्रदान की जाएगी।केन्द्र के पदाधिकारी थांवर वरलानी द्वारा बताया गया है कि संत नगरी एवं आसपास के रहवासी युवाओं को लाभांवित करने के उद्देश्य से निःशुल्क ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। वर्तमान में उक्त कोर्सेस की अत्यधिक मांग है अतः रोजगार के अवसर को देखते हुए वरलानी द्वारा युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अपील की गई है।
0 Comments:
Post a Comment