AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रतिभा प्रदर्शन का सबसे बड़ा मंच जिज्ञासा.....
"एस. एच. आई. एम. जिज्ञासा" मध्य भारत का सबसे बड़ा मंच है, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को अपने प्रतिभा दिखाने का सर्वोच्च अवसर मिलता है। ये सातवां वर्ष है जिज्ञासा (इंटर स्कूल चैंपियनशिप) का, जिसमें भोपाल ही नहीं अन्य संभाग एवं जिलों के भी प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र- छात्राएं आकर विभिन्न कार्यक्रमों में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। इस कार्यक्रम में क्विज कंपटीशन, ग्रुप डांस, रंगोली, कोलाज मेकिंग, टैलेंट हंट, रील मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, पेंटिंग, पेपर ड्रेस जैसी प्रतियोगिताएं हैं। इसके अलावा एक स्पेशल बैंड परफॉर्मेंस भी है, जिसका सभी को इंतज़ार रहता है। जिज्ञासा की तैयारी कुछ महीने पूर्व प्रारंभ हो जाती है, जब मध्य प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में क्विज का प्रथम चरण आयोजित किया जाता है, जिसके विजेता को जिज्ञासा मुख्य इवेंट में भाग लेने का अवसर मिलता है। प्रतिवर्ष जो उत्साह एवं उमंग इस जिज्ञासा में देखने को मिलती है वो अप्रतिम है। जिज्ञासा में संस्थान की एम. बी. ए. एवं एम. बी. ए. इंटीग्रेटेड की छात्राओं की विभिन्न कमेटी बनायी जाती हैं, जो शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्य करती हैं। अलग अलग शहरों से आए छात्र- छात्राओं की असीम ऊर्जा का संचार जब डांस कंपटीशन या टैलेंट हंट के माध्यम से होता है तो देखने लायक होता है एवं निर्णायक मंडल इन सभी परफॉर्मेंस से अभिभूत हो जाते हैं। मध्य भारत के 70 से ज्यादा स्कूलों के 800 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में हर वर्ष हिस्सा लेते हैं एवं विभिन्न रंगों में अपनी प्रतिभा को बहुत बड़े दर्शकों के सामने प्रदर्शन करते हैं। जिज्ञासा का मुख्य आकर्षण चैंपियनशिप ट्रॉफी है, जो सबसे अधिक कम्पटीशन के विजेताओं के स्कूल को दी जाती है।
0 Comments:
Post a Comment