AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समिति द्वारा दी गयी बच्चों को हैप्पी दीवाली किट एवं कर्म ही धर्म है - शिक्षाविद लच्छवानी
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा मॉं काली मंदिर हलालपुर में हनुमान महाराज जी की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया साथ ही दीवाली के उपलक्ष्य में बच्चों को ‘‘हैप्पी दीवाली किट’’ देकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को दीवाली की बधाई दी गयी। समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि बजरंग सेना समिति द्वारा इस वर्ष बच्चो को ‘‘हैप्पी दीवाली किट’’ दी गयी है इस किट में ‘‘मॉं लक्ष्मीजी की प्रतिमा गणेश महाराजजी के साथ, दीपदान, मिठाई, नमकीन, छुटपुट पटाखे’’ है। देवानी ने बताया कि समिति के उपाध्यक्ष जीतू शिवनानी का भी इसमे भरपूर सहयोग है। समिति के अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग ने सभी देशवासीयों से अपील करते हुए कहा कि सभी पटाखे जरुर फोडे, पटाखे फोडने का मतलब है विजय, हम हमेशा विजय है, विजय थे, विजय रहेगे। शिक्षाविद आसुदो लच्छवाणी जी ने उदबोधन में कहा कि कर्म सबसे बडा धर्म है, कर्म करने से बिन मांगे सब कुछ मिल जाता है, धर्म करने से मांगना पडता है। इसलिए कर्म करते रहे बिन मांगे सब मिल जाएगा। सलाहाकार मूलचंदानी ने सभी संत नगरवासीयों को दीवाली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस एवं दीवाली को दीपदान जरुर करे। इस अवसर पर शिक्षाविद आसुदो लच्छवाणी, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, सलाहाकार प्रभू मूलचंदानी, अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महेश दरयानी, महासचिव राजेश केवलानी, सचिव गुरदास रामचंदानी, विष्णु नाथानी, आयुश शर्मा, खेमचंद नेहचलानी, शिवानी शर्मा, प्रांजल शर्मा आदि मौजूद थे।
कमलेश देवानी
7470822287
0 Comments:
Post a Comment