AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान चालीसा के पाठ के साथ राष्ट्रीय चेतना के स्वर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का प्रारम्भ किया था। इसी कड़ी में आज दिनांक 03.09.2024 मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव द्वारा प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में देष भक्ति गीत (राष्ट्रीय चेतना के स्वर) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया एवं विद्यार्थी परिषद का विस्तार किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री बसंत चेलानी ने प्रथम आए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय चेतना के स्वर, देष भक्ति गीत में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोषन किया है और आज उनका सम्मान करने का उद्देष्य यह है कि विद्यालय के और भी विद्यार्थी इनसे प्रेरणा लेकर हर गतीविधी में आगे बढ़े और अपने विद्यालय का नाम रोषन करें। संस्था के कोषाध्यक्ष श्री चन्दर नागदेव ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री आर. के. मिश्रा, उपप्रचार्या श्रीमती मीनल नरयानी, प्राधानाचार्या सुश्री मृदुला गौतम, एवं समस्त षिक्षक षिक्षिकओं ने भी सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उपस्थित होकर बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।
0 Comments:
Post a Comment