AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर पीले चावल कलश में भरे, घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण....
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ण महोत्सव की तैयारी संत हिरदाराम नगर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राजधानी सहित उपनगर संत हिरदाराम नगर में भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। घर-घर पीले चावल देकर सभी को निमंत्रण दिया जाएगा। शुक्रवार को नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री भूपेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आचार्य पंडित रवि पटेरिया के सानिध्य में श्रीराम के जाप के साथ पीले अक्षत विद्वान ब्राहा्रणों द्वारा किए गए और उसे कलश में भरा गया। अब यह अक्षत कलश के साथ घर-घर जाकर वितरित किए जायेंगे और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में प्रतिवर्ष दिवाली मनाते हैं। इस बार आगामी 22 जनवरी को दूसरी दिवाली मनाई जाएगी। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या में तो सभी शामिल नहीं हो सकेंगे इसलिए जगह-जगह एकत्र होकर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा और सभी मंदिरों में पूजा-पाठ की जाएगी। नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर भी श्रीराम-जय राम-जय जय राम का जाप किया जाएगा और सीधे प्रसारण के साथ आरती की जाएगी और प्रसादी वितरण होगा।
0 Comments:
Post a Comment