AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- आल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा NHAI के ऑफिस पर नो एंट्री बोर्ड के निवारण के लिए ज्ञापन सौपा...
भोपाल सीमावर्ती नेशनल हाईवे पर सांकेतिक चिन्ह एवं लिखित दिशा निर्देश के साइन बोर्ड की अति आवश्यकता हैं। ट्रक ड्राइवर, कई जगह हाईवे पर बोर्ड ना होने के कारण नो एंट्री में प्रवेश कर लेते हैं। जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर चालानी कार्यवाही भी की जाती है, और उनका समय भी खराब होता हैं।श्रीमान ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत जिला भोपाल आपसे निवेदन करता है कि आप इस समस्या पर प्रकाश डाले और इस समस्या का समाधान करवाएं।आल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन भारत भोपाल जिलाध्यक्ष के निरतत्व मै टीम द्वारा NHAI के ऑफिस पर नो एंट्री बोर्ड के निवारण के लिए ज्ञापन सौपा अधिकारी द्वारा आशवासन दिया गया!जिलाध्यक्ष अखिलेश पुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष पन्नालाल कोरी, महासचिव सुभाष वाकोड़े सचिव जीतेन्द्र मीणा, प्रवक्ता चदन सिंह मेहरा एवं कार्यकर्त्ता उपिस्तिथ हुए
0 Comments:
Post a Comment