AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में इंडस्ट्री एक्सपर्ट सेशन का आयोजन हुआ।
लीडरशिप स्टाइल पर एचण् आरण् स्पेशलिस्ट का सेशन संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमण् बीण् एण् एवं एमण् बीण् एण् इंटीग्रेटेड की छात्राओं के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट सेशन का आयोजन हुआ। इस सत्र में वन.पॉइंट.वन सॉल्यूशंस मुंबई के चीफ एचण् आरण् ऑफिसर अश्विनी कुमार राव शामिल हुए। मल्टी.जेनेरशनल वर्कफोर्स के लिए लीडरशिप स्टाइल पर आयोजित इस सत्र में राव ने कहा कि सभी प्रोफेशनल्स को अपने अंदर लीडरशिप स्टाइल को बढ़ावा देना चाहिए। टीम बिल्डिंग पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि आज कम्युनिकेशन स्किल्स का सबसे ज्यादा महत्त्व है। इंडस्ट्री डिमांड को विशेषतः ध्यान में रखते हुए छात्राओं से उन्होंने आव्हान किया कि थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी गहरी समझ होना आवश्यक है। इस सेशन के अंत में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछेए जिसका एक्सपर्ट के द्वारा उत्तर दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री हीरो ज्ञानचंदानीए डायरेक्टर डॉण् आशीष ठाकुर एवं सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment