AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कैलाश नगर स्थित साई बाबा भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ.....
संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ के समीप कैलाश नगर स्थित साई बाबा भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है इस वर्ष भी 9 दिनों तक नवरात्रि पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है यहां रोजाना अलग-अलग प्रतियोगिता की जा रही है यहां साई बाबा मंदिर के पुजारी पंडित गंगाराम भार्गव जी ने बताया कि साई बाबा भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष सभी त्योहार हम सब मिलकर मनाते हैंदिवाली होली शिवरात्रि गणेश उत्सव साई पालकी हम सब मिलकर मानते हैं यहां नवरात्रि के उपलक्ष में रोजाना अलग-अलग प्रतियोगिता की जा रही है यहां मां आरती का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा अपने घरों से माता के लिए आरती के लिए सुंदर थाली सजाकर लाई यह महिलाओं को पुरस्कार दिया जाएगा यहां सोमवार रात्रि में मंदिर परिसर में भव्य गरबा का आयोजन किया गया यहां पर यहां छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं ने गरबा कंपटीशन में भाग लिया यह फर्स्ट सेकंड थर्ड में आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया यहां कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद कुसुम चतुर्वेदी, एवं पूर्व पार्षद एमआईसी सदस्य कृष्ण मोहन सोनी ,भाजपा जिला मंत्री राधे महाराज, पृथ्वीराज त्रिवेदी, केपी सिंह, साहित्य आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे यहां नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा


0 Comments:
Post a Comment