AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है....
आपजी को बताते हुए अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से इस बार भी बैरागढ़ संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है आपजी के चरणों में निवेदन है इस बार भी आप पिछले वर्ष की भांति आकर परिवार सहित इस नेक काम में भागीदार बने आपकी उपस्थिति हमारे लिए सादर वंदनीय है। इस कार्यक्रम में कई संख्या में लोग पहुंचे बही संत नगर के हीरो हिन्दू फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू सहित नानक ददलानी मधु घनशानी राजकुमार दड़वानी रवि ललवानी ने भी सहभागिता ली और कार्यक्रम में शामिल हुए

0 Comments:
Post a Comment