AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना ने दीपावली के उपलक्ष्य में बच्चों को मिष्ठान, फटाके एवं टीचर्स को भेंट किए एक्सक्लुसिव गिफ्ट....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के उपलक्ष्य में संत हिरदाराम नगर में दिनांक 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार दोपहर 01ः00 बजे नन्हे मुन्ने बच्चों को मिष्ठान, फटाके एवं शिक्षिकाओं को एक्सक्लुसिव गिफ्ट भेंट किये गये एवं गोविंदराम वाधवानी को भगवान गणेश, मॉं सरस्वती एवं मॉं लक्ष्मी की प्रतिमा भेंटकर दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गयी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अर्चक पुरेाहित पं राज कुमार गर्ग ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर ज्योत प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। समाजसेवी महेश खटवानी, बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, अर्चक पुरोहित पण्डित राजकुमार गर्ग, महासचिव गुरदास रामचंदानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, रमेश कुमार तोलानी, राहुल तोलानी, जीतू शिवनानी, राजेश केवलानी को दीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाऐं दी एवं आभार व्यक्त किया गया।

0 Comments:
Post a Comment