AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी को अध्यक्ष पद पर 1 वर्ष पूरे होने पर स्वागत व सम्मान
पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर के अध्यक्ष माधु चांदवानी के अध्यक्ष पद पर 1 वर्ष पूरे होने पर आज पंचायत के सभागृह में शाल व फुल मालाओ से स्वागत कर बधाई दी गई इस अवसर पर पार्षद अशोक मारन ने पंचायत द्वारा समाज क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहां माधु चांदवानी के अध्यक्ष बनने के पश्चात और भी सक्रियता बढ़ी है पगड़ी रस्म के हाल में निशुल्क सामान की व्यवस्था की गई व गरीब ,दीन दुखियों की अंतिम यात्रा में आने वाले खर्च में जैसे लकड़ी आदि के लिए पंचायत द्वारा खर्च किएजाने लगा इसके अलावा शहर के विकास कार्य के लिए पंचायत सक्रिय हुई इस अवसर पर बैंकर्स क्लब के महासचिव गुलाब जेठानी ,हीरो फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू, साहित्यकार राकेश शेवानी व घनश्याम लालवानी ने भी माधु चांदवानी के नेतृत्व में पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने समस्त पदाधिकारीयो, सदस्यों व शहर के नागरिकों का आभार माना जिन्होंने पंचायत को तन, मन,व धन से सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने किया इस अवसर पर श्री चंदवानी का स्वागत करने वालों में नंद दादलानी, भरत आसवानी, जगदीश आसवानी, जेठाननद मंगतानी, गुलाब जेठानी, माधव पारदासानी, हरीश मेहरचंदानी, महेश खटवानी, हीरो गनवानी , मोहनलाल चंदनानी, पुरुषोत्तम हरचंदानी, रामकुमार पारदासानी, राजकुमार थावानी, किशोर साधवानी, सुरेश वासवानी, नरेश पेसवानी, दयाल दौलतानी, प्रभदास मूलचंदानी माधु घनश्यानी, मुरली गुरबाणी, जगदीश खेराजानी, प्रेम कुमार पठानी, बबलू टेकचंदानी, सनी छाबड़ा, मोहनलाल आसवानी, कन्हैया नागदेव, आशु नंदवानी, संदीप पाटीदार, बुलचंद वासवानी, जानकीलाल भारानी, पवन चौहान, आशीष मेहरा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे


0 Comments:
Post a Comment