AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत सखि बाबा को श्रद्धांजलि सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि.....
संत हिरदाराम नगर - साईं आसू दौराम के ब्रह्मलीन होने पर पूज्य सिंधी पंचायत संत नगर के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत सखि बाबा जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कि सिंधी समाज ने एक महान संत को खो दिया है, जिनका जीवन समाज सेवा और आध्यात्मिकता को समर्पित रहा।कार्यक्रम में नगर के नन्द दादलानी, राकेश सेवानी, माधु घनशियानी, प्रेम पठानी, राम पारदासानी, माधु पारदासानी, हीरानंद गनवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सभा के अंत में सभी ने संत सखि बाबा जी के आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। हिन्दू, जगदीश आसवानी और गुलाब जेठानी ने संत सखि बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंधी समाज ने एक महान संत को खो दिया है, जिनका जीवन समाज सेवा और आध्यात्मिकता को समर्पित रहा।श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष माधु चांदवानी, संत सखि बाबा जी को श्रद्धांजलि सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि साईं आसू दौराम के ब्रह्मलीन होने पर पूज्य सिंधी पंचायत संत नगर के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत सखि बाबा जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष माधु चांदवानी, हीरो फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष हीरो हिंदू, जगदीश आसवानी और गुलाब जेठानी ने संत सखि बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कार्यक्रम में नगर के नन्द दादलानी, राकेश सेवानी, माधु घनशियानी, प्रेम पठानी, राम पारदासानी, माधु पारदासानी, हीरानंद गनवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सभा के अंत में सभी ने संत सखि बाबा जी के आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

0 Comments:
Post a Comment