AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रतिष्ठित कंपनियों के सहयोग से रूपान्तरण ट्रेनिंग का आयोजन...
मैनेजमेंट की छात्राओं को सफल प्रोफेशनल बनाने के लिए संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट हमेशा प्रयासरत रहा है। इसी श्रंखला में संस्थान में नौ वर्ष से लगातार आयोजित रूपांतरण ट्रेनिंग के माध्यम से छात्राओं में समग्र विकास के विभिन्न आयाम सिखाये जाते हैं। इसी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए रूपांतरण का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित कंपनियों ज़ेबिया,ड्रीमज़ ग्लोबल, नेटलिंक, वन-पॉइंट-वन, कॉर्पोरेट स्टेप्स, वी360.एआई के सहयोग से इस ट्रेनिंग मॉड्यूल में चयनित छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दी गयी, जिसमे कॉर्पोरेट एक्सपर्ट्स ने पावर ड्रेसिंग, एच.आर. में ए.आई., प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, कमोडिटी और वित्त बाजार, एमएस एक्सेल, गूगल फॉर्म्स और कैनवा जैसे विविध विषयों पर महत्वपूर्ण सेशन लिए। छात्राओं के लिए यह एक नींव के पत्थर के सामान होता है,जिसके माध्यम से वे अपने आप में परिवर्तन महसूस करती हैं। इस ट्रेनिंग के समापन पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर एवं ग्रुप एडवाइजर पी. ऐस. राठौर ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये।


0 Comments:
Post a Comment