728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत निरंकारी सत्संग भवन में मानवता का महापर्व - विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न 502 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत निरंकारी सत्संग भवन में मानवता का महापर्व - विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न 502 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान....

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी चेरीटेबल फाउण्डेशन के तहत जोनल इंचार्ज अशोक जुनेजा एवं संयोजक महेश वीधानी के मार्गदर्शन में शनिवार को प्रातः 9 बजे से 5:00 बजे तक मानवता का महापर्व - विशाल रक्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन, स्काईलैंड गार्डन के पास, संत हिरदाराम नगर में शासकीय हमीदिया ब्लड बैंक के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आज हुए रक्तदान शिविर में कुल 469
और मंगलवार को गर्ल्स कॉलेज में 33 छात्राओं ने रक्तदान किया था ।इस प्रकार शिविर में 502 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान करके पीड़ित मानवता की सेवा की है। आज सुबह से ही रक्तदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई थी । मिशन के भक्तों के लिए रक्तदान पहले से ही जनकल्याण की सेवा भाव में एक अभिन्न अंग रहा है। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन अनुसार रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे। इस संदेश को मिशन के अनुयाइयों ने निश्चित रुप से चरितार्थ किया है, जिसे वर्तमान में माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढाया जा रहा हैं
। इस दौरान निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय संचालक अखिलेश यादव, क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, पत्रकार बंधु एवं रक्तदाता आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। 1 से 5 तक कालेज में अवकाश है, हमें मंगलवार को ही रक्तदान करना हैं - छात्राओं की विशेष मांग पर मंगलवार को भी हुआ था 33 यूनिट रक्तदान` संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा सोमवार को आदरणीय संयोजक महात्मा जी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल से विशेष मांग की थी कि 1 से 5 अक्टूबर तक कालेज में अवकाश रहेगा, हमारे लिए रक्तदान शिविर मंगलवार 30 सितम्बर को ही आयोजित किया जाए, जिस पर तत्परता दिखाते हुए ब्लड बैंक से संपर्क कर मंगलवार 30 सितम्बर को ब्लड बैंक के ब्लड वाहन एवं स्टाफ को गर्ल्स कॉलेज में आमंत्रित किया गया और कॉलेज की छात्राओं और सेवा सदन स्टाफ द्वारा 33 यूनिट रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया था। रक्तदान शिविर की सुंदर व्यवस्था संचालक अशोक नाथानी, संचालिका निशा टेकवानी, शिक्षक विजय कृपलानी, शिक्षिका सुषमा ग्वालानी, सहायक शिक्षक विजय नाथानी सहित सेवा दल के भाई - बहनों द्वारा की गई ।

-0-

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत निरंकारी सत्संग भवन में मानवता का महापर्व - विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न 502 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com