AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- थाना खजूरी सडक भोपाल मे भी अभिमन्यु अभियान के तहत मैराथन दौड का आयोजन कराया गया...
भोपाल पुलिस आयुक्त भोपाल नगरीय पुलिस भोपाल हरीनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय भोपाल शहर अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 4 मयूर खण्डेलवाल, अति० पुलिस उपायुक्त मलकीत सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय बैरागढ़ आदित्य राज सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना खजूरी सड़क भोपाल द्वारा मै हैं अभिमन्यु अभियान के तहत मैराथन दौड कराई गई। मै हूं अभिमन्यु कार्यक्रम के दौरान थाना खजूरी सडक में मैराथन दौड का आयोजन रखा गया जिसमें करीबन 50-60 युवा एंव थाने के स्टाफ ने भाग लिया जो थाने से प्रारंभ होकर धामनिया से होते हुए वापस खजूरी सडक थाने परिसर में समाप्त हुई व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय आदित्य राज सिंह एवं थाना प्रभारी नीरज वर्मा द्वारा अभिमन्यु अभियान के तहत अभियान में थाना खजूरी सडक परिसर में उक्त कार्यक्रम में नशा मुक्ति, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, बेटा और बेटी में मतभेद एवं महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112, सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 7827170170 एवं पुलिस मोबाइल एप सिटीजन कोप के संबंध में जागरूकता अभियान जनता के बीच में चलाया एवं उक्त जानकारी आम जनता को दी गई एवं मैराथन दौड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओ को श्रीमान एसीपी महादय संभाग बैरागढ भोपाल के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया।


0 Comments:
Post a Comment