AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मां दुर्गा महा अष्टमी का पर्व मनाया गया हवन पूजन के बाद कन्या पूजन कन्या भोज
मंगलवार,30/सितंबर को मां दुर्गा जी अष्टमी के उपलक्ष पर सुबह 10:30 बजे हवन, हुआ उसके बाद दोपहर 12: से भंडारा प्रारंभ हुआ जो शाम को 6बजे तक चला किंग्स स्टार क्लब, न्यू 55,आरा मशीन रोड वार्ड 4 संत हिरदाराम नगर व बैरागढ़ पर मां दुर्गा महा अष्टमी का पर्व मनाया गया हवन पूजन के बाद कन्या पूजन कन्या भोज ओर दाल बाफले का आम भंडारा किया गया जिसमें हजारों मां के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया सेवा में पंडित जय शर्मा जी,महेश खटवानी , नारायण दास सबनानी ,प्रकाश थदानी नेवद सबनानी और किंग्स स्टार क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे

0 Comments:
Post a Comment