728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- थाना ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त में ए.टी.एम.तोडकर राशि निकालने वाले शातिर बदमाश।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- थाना ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त में ए.टी.एम.तोडकर राशि निकालने वाले शातिर बदमाश।


घटना का विवरण-  दिनांक 11.11.2021 को फरियादी राकेश कटारे पिता बी.एल.कटारे उम्र 42 वर्ष निवासी म.नं.452 हाउसिंग बोर्ड कालोनी नारियलखेडा भोपाल व बैंक कैशियर केनरा बैंक, एमएमआई ब्रांच,भोपाल एवं राजन मिश्रा पिता रामप्रसाद मिश्रा उम्र 32 वर्ष नि. बी-536 सर्वधर्म कालोनी कोलार रोड भपाल व उपप्रबंधक पीएनबी बैंक शाखा गोविन्द गार्डन भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.10.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा केनरा बैंक एमटीएम की पैसे निकासी वाली शटर को पेंचकस लगाकर मशीन टेम्परिंग करने कि रिपोर्ट पर से थाना ऐशबाग, भोपाल में अपराध क्रमांक-701/2021, धारा 380, 427 भादवि एवं अपराध क्रमांक-702/2021, धारा 380, 427, 511 का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे चोर की धकपकड हेतु निरीक्षक मनीष राज सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे दिनांक 12.11.2021 को अपराध क्रमांक 701/2021, धारा 380,427 भादवि. एवं अपराध क्रमांक-702/2021, धारा 380,427,511 भादवि. मे अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु मय टीम के रवाना होकर घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन किया, सीसीटीव्ही फुटेज व बैंक/एटीएम से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त किया तथा तकनीकी विश्लेषण पश्चात ग्रे रंग की स्कूटी क्रमांक- MP04-UC-5580 से वारदात होने की पुष्टि होने पर ऐशबाग पुलिस टीम द्वारा बिजली कालोनी के सामने गोविंद गार्डन के पास पहुंचा तो दो लड़के घटना की फुटेज मे इस्तेमाल की गई स्कूटी ग्रे कलर क्र MP04-UC-5580 पर जे के रोड की ओर से आते हुए दो लडको को हमराह स्टाफ की मदद से रोककर नाम पता पूछा जो अपना नाम क्रमशः  दिव्याश शुक्ला पिता दीनानाथ शुक्ला उम्र-22 साल नि. बागदिलकुशा ऐशबाग भोपाल तथा दूसरे ने अपना नाम अभिषेक मिश्रा पिता सतीश मिश्रा उम्र-23 साल नि ग्राम बडा पूर्वा पोस्ट मोहनगंज जिला कोतवाली जिला प्रतापगढ़ उ.प्र का रहना बताये जिन्हे हमराह लेकर पुलिस सहायता केन्द्र न्यू सुभाष नगर लेकर आया, जहां आरोपियों द्वारा बताया कि उक्त घटनाओं में आरोपी शुभम मालवीय उर्फ पासा की तलाश हेतु भवानी नगर पिपलानी भी उनके साथ था, जिसे दिये गये पते से जाकर तलाश किया गया,जो उपस्थित मिला, जिसे हमराह स्टाफ गिरफ्तार किया। 


आरोपियों से घटना के संबंध मे हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिन्होने अपना-अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा थाना जहांगीराबाद, थाना एम.पी.नगर, थाना हबीबगंज, थाना अवधपुरी एवं थाना पिपलानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित एटीएमों में भी दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से अपराध में उपयोग किये गये पेचकस , रेती ,लोहे की क्लिप, 02 टूथब्रश ,02एस बी आई बैंक के एटीएम तथा 01 इंडसलैंड बैंक के एटीएम व नगदी राशि जप्त किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी अभिषेक मिश्रा एवं शुभम मालवीय ने बताया कि प्रतापगढ (उ.प्र.) के बदमाश एटीएम गैंग द्वारा तरीका वारदात सीखा गया था।


*गिरफ्तार आरोपियों के नामः-*


1. दिव्यांश शुक्ला पिता दीनानाथ शुक्ला उम्र 22 वर्ष नि. बाग दिलकुशा ऐशबाग,भोपाल। 

2. अभिषेक मिश्रा पिता सतीश मिश्रा उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम बडा पूर्वा पोस्ट मोहनगंज जिला कोतवाली जिला प्रतापगढ़ उ.प्र

3. आरोपी शुभम मालवीय उर्फ पासा की तलाश हेतु भवानी नगर पिपलानी


*जप्त मशरूकाः-*

1- कुल 03 ए.टी.एम. कार्ड (02 एसबीआई व 01 इंडक्स बैंक)

2- 01 पेचकस, 01 रेती, 01 लोहे की क्लिप (फसनी)

3- 02 टूथब्रश एवं नगद राशि


              उपरोक्त अपराधियो की गिरफ्तारी में थाना ऐशबाग के एसएचओ मनीष राज सिंह भदौरिया , उनि गौरव पाण्डेय , का0सउनि बोहरन सिंह, कार्य प्रआर 38 लोकेन्द्र सिह , कार्य प्रआर 690 सलमान खान ,कार्य प्रआऱ 2897 संतोष मंदरे , आर 971 अजय शर्मा , आर 1413 यासिर खान, आर 3713 बनारसी पाल, आर 3163 सुनील कुमार यादव एवं आर 3593 कमलेश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- थाना ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त में ए.टी.एम.तोडकर राशि निकालने वाले शातिर बदमाश। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com