AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अयप्पा मंदिर में मंडला मकरविलक्कू उत्सव की तैयारियां पूरी.
अयप्पा मंदिर में मंडला मकरविलक्कू महोत्सव की तैयारी पूरी है। यह उत्सव 16 नवंबर से शुरू होगा और 14 जनवरी, 2022 को समाप्त होगा.अयप्पा भक्तों की मंडला पूजा और उपवास मंगलवार, 16 नवंबर (मलयालम माह वृश्चिक 1) से संत नगर अयप्पा मंदिर में शुरू हो रहा है।.मंगलवार को सुबह 6.30 बजे गणपति यज्ञ होगा ।और उसके बाद विशेष पूजा होगी,सुबह 9.30 बजे से भागवत का पाठ दोपहर में भंडारा होगा.शाम 6:45 बजे दीपराधना व भजन कीर्तन होगा मंदिर के अध्यक्ष अनिल नायर ने कहा कि पिछले साल केवल पूजा हुई थी और कोई समारोह नहीं हुआ था और इस साल उत्सव कोरोना महामारी के नियमों के अनुपालन में आयोजित किया जाएगा.
0 Comments:
Post a Comment