728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- भोजपुरी समाज द्वारा पूरे विश्व में छठ महापर्व मनाया ।

MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- भोजपुरी समाज द्वारा पूरे विश्व में छठ महापर्व मनाया ।


छठ पर्व के अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की गई एवं भारत के नक्शा बने हुए तस्वीर पर एक तो इनका 1 दीपों का दान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के महामंत्री भगवान दास जी सब नानी बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य विभांशु जोशी सिंधी सेंटर पंचायत के संरक्षक प्रकाश मिरचंदानी के मुख्य आतिथ्य में दीपदान कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में विशेष रूप से आनंद सावधानी नरेश ज्ञानचंदानी पूर्व पार्षद अशोक मारण मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भोजपुरी समाज द्वारा पूरे विश्व में छठ महापर्व मनाया जा रहा है देश की सुख समृद्धि के लिए भोजपुरी समाज द्वारा यह पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं भोजपुरी संस्था द्वारा संत नगर में सारे भोजपुरी समाज के लोगों को एकत्रित कर इस कार्यक्रम मैं शामिल कराने के लिए महती भूमिका निभाई है इसके लिए भोजपुरी संस्था परिवार का में बहुत हृदय से धन्यवाद देता हूं इसके साथ ही कार्यक्रम को सभी अतिथियों द्वारा संबोधन किया गया संस्था के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत नगर को छठ घाट की आवश्यकता है यहां पर शीघ्र ही छठ घाट का निर्माण होना चाहिए इस पर मुख्य अतिथि द्वारा विश्वास दिलाया गया की आपका कार्य कराया जाएगाl कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया पूर्व नगर निगम के जोन अध्यक्ष राजेश प्रेम नारायण नगर हरिराम कुशवाहा अनिल मिश्रा राकेश कुमार मिथिलेश प्रकाश कुशवाहा शिवजी सिंह सूबेदार वीके सिंह अभिलाष अविनाश राजू गिरी घनश्याम पांडे सुरेश पांडे  कर्मचारी नेता ओ पी गौर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सूबेदार वीके सिंह ने किया एवं आभार नंद किशोर डाबी ने किया

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- भोजपुरी समाज द्वारा पूरे विश्व में छठ महापर्व मनाया । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com