MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर सम्पन्नश्
साधु वासवानी महाविद्यालय में आज दिनांक 27.11.2021 को हेल्थ एण्ड हाइजिन कमेटी के द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण डेंगु एवं कोविड-19 तीसरी लहर के लक्षण की जानकारी एवं बचाव डाॅ षिल्पा डोडानी एवं उनकी टीम ने दी । इस परीक्षण के अंतर्गत विघार्थियों का बी.पी., वजन, तापमान एवं डेंगु की जांच की गई। तथा इन बीमारीयों से बचने के लिए सुझाव भी दिये गए। परीक्षण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान भी बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ ए.के.सिंह एवं हेल्थ एण्ड हाइजिन कमेटी की संयोजिका श्रीमती नेहा संतानी एवं कमेटी के सदस्य , श्रीमती पूजा अग्रवाल , डाॅ भारती नेमा, कु. मेघा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य परीक्षण से विद्यार्थीयों के साथ साथ महाविद्यालय का अन्य स्टाफ भी लाभांवित हुआ।
0 Comments:
Post a Comment