MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- वनवासी मेहमानों के लिए बूंदी छानते दिखे विधायक रामेश्वर शर्मा
15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने बूंदी छानते दिखे रामेश्वर शर्मा, बोले- मामा के मेहमान हैं, कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए जनजातीय गौरव दिवस के मेहमानों की व्यवस्था का अवलोकन करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जम्बूरी मैदान के भव्य आयोजन में शामिल होने प्रदेश भर से लाखों आदिवासी भाई बहन राजधानी भोपाल पहुंच रहे है । रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने आदिवासी भाई बहनों की ठहरने एवं भोजन व्यवस्था का अवलोकन जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ किया । इस दौरान हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का एक ऐसा ही सेवाभावी वीडियो सामने आया है जिसमें वे आदिवासी भाई बहनों के अपने हाथों से बूंदी छानते दिखाई दिए । भोजन क्षेत्र में पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा को हलवाई बूंदी बनाते दिखे तो रामेश्वर शर्मा खुद को रोक नहीं सके और उनकी मदद करने पहुँच गए। उन्होंने अपने हाथों से बूंदी को कढ़ाई से निकाला और चाशनी में डाला, इसी बूंदी से आदिवासी भाई बहनों के लिए लड्डू बनेंगे। वहां लोगों से चर्चा करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा ये सब शिवराज मामा के मेहमान हैं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।27 हज़ार मेहमान हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र में रुके है मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने वाले अथितियों की अलग अलग व्यवस्था की गई है । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा के अलग अलग स्थानों पर लगभग 27 हज़ार मेहमानों के विश्राम एवं भोजन व्यवस्था की गई है । शर्मा ने रविवार को इन सभी स्थानों की व्यवस्था का सूक्ष्म अवलोकन किया ।
इन अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, एसडीएम मनोज उपाध्याय, राजू मीना, राधे महाराज, पृथ्वीराज त्रिवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment