728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- घटना के महज 3 घण्टे के भीतर अपहृत बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफल बैरागढ़ पुलिस ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- घटना के महज 3 घण्टे के भीतर अपहृत बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफल बैरागढ़ पुलिस ।


भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के महज 3 घण्टे के भीतर अपहृत बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की बैरागढ मे कल दिनाँक 15.11.2021 को बैंककर्मी महिला की वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण की सूचना थाने मे प्राप्त होने पर अप क्र. 604/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल अवगत कराया गया।प्रधान आरक्षक धूम सिंह की सूझबूझ से सुरक्षित मिली बच्ची।


घटना की गम्भीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल इरशाद वली द्वारा उपरोक्त अपराध मे अपहृत बच्ची के सकुशल दस्तयाबी व अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु सभी आवश्यक कदम पूरी संवेदनशीलता के साथ उठाने के निर्देश दिये गये , जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तर  विजय खत्री द्वारा, दिनेश कौशल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-04) भोपाल, अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1,  अंतिमा समाधिया अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ संभाग भोपाल, डीएसपी अजाक /अपराध शाखा अक्षय चौधरी के नेतृत्व मे 04 टीमो का गठन किया गया। उनके साथ थाना प्रभारी बैरागढ, निशातपुरा, परवलिया सडक एवं छोला मंदिर को लगाया गया ।पुलिस द्वारा अविलंब अपहत बच्ची की तलाश सभी दिशाओ मे शुरू कर दी गई, शहर के बाहर जाने  वाले सभी मार्गो पर नाकेबंदी कर दी गई एवं सख्त चेकिंग प्रारंभ की गई मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया . जिला भोपाल की सायबर टीम एवं अपराध शाखा को भी सक्रिय कर सभी टीमो को आवश्यक तकनीकि सहायता एवं सूचनाए देने के लिये निर्देश दिये गये। बच्ची की दस्तयाबी हेतु भोपाल पुलिस द्वारा तेज एवं सक्रिय आपरेशन चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 05 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण के 3 घण्टे के अंदर ही सकुशल दस्तयाब कर उसकी माँ को सौपने मे भोपाल पुलिस ने सफलता प्राप्त की।इस उल्लेखनीय सफलता पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल ए. साई मनोहर द्वारा अधिकारियो को प्रशंसा पत्र एवं अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों को तीस हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।  थाना बैरागढ में दिनांक 15/11/2021 को सायं लगभग 05.30 बजे एक बच्ची के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई । मामले क गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने के उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाँक 604/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । थाना बैरागढ की पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशानुसार पुलिस की पृथक पृथक टीम गठित कर अपहृता 5 वर्षीय बच्ची की माँ को साथ लेकर अपहृता बच्ची एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु शहर के संभावित स्थानो पर तलाश की तलाश के द्वौरान अपहृता की माँ के मोबाइल पर लगातार अपहरण कर्ता आरोपी द्वारा 50000 रूपये की फिरोती की माँग की जा रही थी अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु शहर के बाहर जाने वाले थानो मे घेराबंदी एवं नाकाबंदी कराई गई ।पुलिस टीम द्वारा मुखविर व खुफिया तंत्र लगाये गये। मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध कार निशातपुरा एवं भानपुरा क्षेत्र मे देखी गई है जिससे उस क्षेत्र मे थाना प्रभारी निशातपुरा एवं थाना प्रभारी छोला मंदिर की टीमो को घेराबंदी के लिये लगाया गया, पुलिस की सक्रियता एवं दबाव से घबराकर आरोपी बच्ची को लेकर शहर के अंदर वापस आ गया तथा रेल्वे स्टेशन भोपाल के पास आकर बच्ची को इंदौर ले जानेके लिये टैक्सी बुक कर दी गई थी, इसी बीच तलाश मे जुटी पुलिस टीमो को यह जानकारी प्राप्त हुई कि अल्पना तिराहा के पास एक संदिग्ध कार मे एक छोटी बच्ची अकेली बैठी हुई है सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी हनुमानगंज को सूचना से अवगत कराकर अपनी टीम तत्तकाल उक्त स्थान पर भेजने हेतु बताया गया एवं सर्चिंग मे लगी टीमो को भी अल्पना तिराहा पर पहुँचने के लिये बताया गया। होटल जम जम के पास कार क्रमांक MP09-WB-9248 मे पुलिस टीम को अकेली बच्ची बैठी हुई दिखी पुलिस टीम द्वारा वहा बच्ची को सकुशल दस्तयाब किया गया, आरोपी वही पास मे ही खडा था परंतु पुलिस द्वारा पकडे जाने से पहले ही वह वहाँ से हटकर भाग खडा हुआ । अपहृता बच्ची को पुलिस टीम द्वारा अपनी  सूझवूझ से समय रहते दस्तयाव किया । आरोपी की तलाश एवं मुखविर की सूचना पर लगातार पुलिस द्वारा सक्रियता बनाई रखी गई एवं सूचना प्राप्त होने पर हलालपुरा बस स्टेण्ड पर आरोपी राहुल मेहरा पिता रूपसिंह मेहरा उम्र 25 साल नि. संजय नगर कालोनी बैरागढ को पकडा गया, जिससे बच्ची के अपहरण एवं फिरोती के बारे मे पूछताछ की गई तो उसने बच्ची के अपहरण करने एवं फिरोती की रकम मांगना स्वीकार किया एवं अपहरण का उद्देशय कर्ज से परेशान एवं आर्थिक परेशानी होना बताया। इस त्वरित कार्यवाही में शामिल थाना बैरागढ के अधिकारियों कर्मचारियों निरीक्षक बृजेश शर्मा, थाना प्रभारी परवलिया सडक निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, थाना प्रभारी निशातपुरा निरीक्षक महेंद्र सिह चौहान, थाना प्रभारी छोला मंदिर निरीक्षक अनिल मौर्य, थाना प्रभारी हनुमानंगज निरीक्षक महेंद्र सिह ठाकुर, प्र.आर. धूमसिह थाना हनुमानगंज, उनि एम.एल.सोलंकी, उनि प्रियंका राय, सउनि सुरेंद्र सिह, प्र.आर. 2567 सरजन सिह, प्र.आर. 2999 विवेक शर्मा, प्र.आर. 1702 वीरेंद्र बाथम, प्र.आऱ. 2992 महेंद्र सिह, प्र.आर. 2918 मनीष त्रिपाठी, प्र.आर. 2747 ओमप्रकाश,  आर. 2653 सुरेश शर्मा, आर. 3745 महावीर तिवारी, आर. अभिषेक, आर. 1456 इमरान, आर. 1239 गोविंद मिश्रा,आर. 3288 गजराज सिह वर्मा, म.आर. 4013 पूनम राजपूत द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- घटना के महज 3 घण्टे के भीतर अपहृत बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफल बैरागढ़ पुलिस । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com