AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसायटी के 25वें स्थापना दिवस का सफल आयोजन।
संत हिरदाराम नगर: परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद से स्थापित एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन में संचालित राजधानी की उत्क्रष्ट शिक्षण संस्था शहीद हेमू कालाणी एजूकेशनल सोसायटी का 25वाँ स्थापना दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया. चूँकि देश इस वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी वर्ष 1971 के भारत पाक युद्ध विजय की स्वर्ण जयंती भी है अत: संस्था ने अपनी स्थापना का रजत जयंती दिवस देश भक्ति पूर्ण नाटकों के मंचन से मनाया. 1971 के युद्ध में चार वीरों को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. उन्हीं की जीवनी, उनके युद्ध कौशल और भारत-पाक युद्ध में उनकी भूमिका पर ये नाटक आधारित थे. इसमें विशेष बात यह रही कि जहाँ दोनों कालेजों के विद्यार्थियों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाईं, वहीं दोनों स्कूलों के गुरुजनों एवं अन्य स्टाफ ने अभिनय किया क्योंकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते स्कूल विद्यार्थियों का किसी भी सामूहिक गतिविधि में भाग लेना वर्जित था. जिन चार वीरों को परमवीर चक्र से नवाजा गया था वे थे – लांस नायक अल्बर्ट एक्का, मेजर होशियार सिंह दहिया, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल एवं फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों. इनकी वीरता का मंचन क्रमश: नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल(निर्देशिका डॉ. अर्चना गुप्ता), मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल(निर्देशिका सुश्री दुर्गा मिश्रा), संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज(निर्देशिका सुश्री राणा शेह्वाल) एवं संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट(निर्देशिका सुश्री कोमल तनेजा) ने संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में किया. समस्त प्रस्तुतियों के मुख्य सलाहकार व मार्गदर्शक कर्नल नारायण पारवानी थे. इसी कार्यक्रम को कल दिनांक 26 नवम्बर को संस्था द्वारा संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों हेतु प्रस्तुत किया गया था. आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में विद्यार्थियों के अकादमिक उत्थान के साथ-साथ संस्कारों द्वारा उनके सर्वांगीण विकास, विशेषकर देश के प्रति भक्ति का भाव जाग्रत करना था.
0 Comments:
Post a Comment