AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ईदगाह हिल्स अब गुरुनानक टेकरी के नाम से जाना जाएगा।ईदगाह हिल्स के प्रत्येक घर पर नानक टेकरी की नेम प्लेट लगाने की जारी की मुहिम.....
गुरुनानक टेकरी लिखित गुब्बारे हवा में छोड़ किया ईदगाह हिल्स को नानक टेकरी बनाने का आव्हान 552 वे प्रकाश पर्व पर जलाए 552 दिप ईदगाह हिल्स के प्रत्येक घर पर नानक टेकरी की नेम प्लेट लगाने की जारी की मुहिम गुरुनानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स गुरुद्वारे स्थल पर हवा में गुरुनानक नानक टेकरी नाम के ग़ुब्बारे हवा में छोड़ कर सभी लोगों को इस प्रकाश पर्व की बधाइयाँ दी, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि इस वर्ष गुरुनानक देव जी की 552वीं जयंती पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाई जायेगी, गुरुनानक जयंती के चलते
गुरुनानक जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारे में पहली बार इस तरह का अनोखा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ईदगाह हिल्स पर निवास कर रहे रहवासियों के निवास स्थान पर उनके नाम के साथ गुरुनानक टेकरी लिखित 151 घरों में नेम प्लेट लगाई एवं जल्द ही समूचे ईदगाह पर नानक टेकरी की नेम प्लेट लगाने का अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही शहीद हेमू कालानी पार्क में रंगोली से प्रकाश पर्व लिख कर 522 दीपक जलाकर, आतिशबाज़ी कर सभी लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएँ दी ।
इस अवसर पर महेश मकवाना,हरदीप सिंह लब्बू, सुनिल सराठे, अजय प्रजापति,विष्णु राजपूत, यतीन मकवाना, पंकज लखमानी, राजा शर्मा, भगवनदास ढालिया,आलोक भदौरिया, राजकुमारी डोंगरे, सुकांति ठकुरिया, पी सी कनर्जी, जमना प्रसाद , माया वाधवानी, मालती अहिरवार उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment