AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- सरदार पटेल स्मारक भवन सह्याद्रि काम्प्लेक्स भदभदा रोड : डॉ रमेश माधवअध्यक्ष
गो सेवा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वल्लभ भाई केथरिया ने सरदार पटेल स्मारकभवन पर पधार कर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्मारक भवन का अवलोकन किया अध्यक्ष डॉ रमेश माधव ने भवन में होने बाली गतिविधियों के बारे में जिसमे महिला सम्मेलन ,ब्लड डोनेशन,मेडिकल कैम्प इत्यादि की जानकारी दी। डॉ केथरिया ने गो संवर्धन ,गो सेवा,गोबर से बनने बाले समान के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर समाज के सचिव रमेश पाटीदार, बाबूलाल पटेल,एम डी पाटिल,दुर्गा प्रसाद, सचिन पाटीदार हर्षल पाटीदार मुकेश पाटिदार,हुकमचंद पाटीदार इत्यादि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment