728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम स्कूल ने मनाया श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का 70 वाँ

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम स्कूल ने मनाया श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का 70 वाँ जन्मदिवस बड़े हर्षाेल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया।

दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में विद्यालयीन परिवार ने परमहंस हिरदाराम साहिब के उत्तराधिकारी एवं संस्था अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ  का 70वाँ जन्मदिवस बड़े हर्षाेल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया।संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने विद्यालयीन परिवार की ओर से श्रद्धेय सिद्ध भाऊ को उनके 70वें जन्मोत्सव पर असीम शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं प्रसन्न जीवन की मंगल कामना की। साथ ही छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का व्यक्तित्व ‘सादा जीवन उच्च विचार’का अनुगामी है। संत के सपने व पावन सद् कार्याें को उन्होंने एक जीवन यात्रा के रूप में आगे बढ़ाया.

ब्रम्हचार्य का पालन करते हुए वे हमेशा मानव कल्याण की भलाई करने हेतु दृढ़ संकल्पित रहे हैँ । इन्हीं सेवा कार्यों के कारण ही संतजी ने उन्हें सिद्ध पुरूष की उपाधि से विभूषित किया था। वह जीवन को व्यवस्थित एवं अनुशासित स्वरूप प्रदान करने के लिए समय के महत्व को सर्वोपरि मानते है। वह जितने ज्ञान से परिपूर्ण है उतना ही उनका चुंबकीय व्यक्तित्व सबसे सहजता एवं सरलता से मिलने के लिए अग्रसर रहता है।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ भारतीय संस्कृति के पक्षधर हैं। भारतीय संस्कृति समस्त मानव जाति का कल्याण चाहती है तथा वह विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं का महासंगम है। इसी मूलभाव को केन्द्र में रखते हुए भाऊ जी अपने विद्यार्थियों में दीपप्रज्वलन , तिलक- अक्षत लगाना, पंचांग प्रणाम एवं शुभ अवसर पर नारियल भेंट करना आदि से जोड़कर इस अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखना चाहते हैं। इस अवसर पर उनके पावन जन्मोत्सव पर विद्यालय शिक्षिकाओं द्वारा इन सांस्कृतिक परंपराओं के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व का विस्तृत वर्णन सीमा तारे, ब्रजेश चौरे, रत्ना पांडे, सोनिया रायजादा, सृष्टि सिंह जाट, मधु आसुदानी एवं रानी सिंह ने किया.इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी. साधवानी, सहसचिव के.एल. रामनानी, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम बूलचंदानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या आशा चंगलानी, कोऑडिनेटर्स, समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएँ एवं छात्रों ने श्रद्धेय सिद्ध भाऊ को उनके पावन जन्मदिवस के अवसर पर आत्मीय हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम का कुशल संचालन विशिका पंजवानी द्वारा किया गया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम स्कूल ने मनाया श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का 70 वाँ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com