AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर में वेदांत संत लाल साई से आशीर्वाद लेने पहुंचे - विधायक रामेश्वर शर्मा
हुजूर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामेश्वर शर्मा आज संत नगर में वेदांत संत लाल साई से आशीर्वाद लेने पहुंचे इस अवसर पर लाल साइ जी ने कहा कि मैं तो सनातन का साधक रहा हूं और हमेशा रहूंगा और हम सब भी यह प्रण ले कि सनातन धर्म के प्रति अपने निष्ठा को बनाए रखेंगे उन्होंने रामेश्वर शर्मा जी की सक्रियता की तारीफ की इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा जी ने कहा कि मैं वेदांत संत लाल साइ और संत हिरदाराम नगर की जनता का बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना समर्थन दिया आप मुझे जो भी काम जो भी समस्या बताएंगे मैं निश्चित तौर पर उनका समाधान करने की कोशिश करूंगा इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा जी के साथजिला उपाध्यक्ष राम बंसल मंडल अध्यक्ष कमल विधानी महेश खटवानी किशन अच्छानी कैलाश आसुदनी लविन मंजु मनसुखानी जगदीश आसवानी शेट्टी चंदनानी मोहन लालवानी राजू थावणी विनय रावत पृथ्वी राज त्रिवेदी सोनू रायचंदानी उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment