AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सीबीएसई स्कूल मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित बाल रंग उत्सव के तहत आयोजित क्रिएटिव आर्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त
कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है।विद्यालय के छात्रों द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से रचनात्मक व कलात्मक सामग्री बनाई गई थी। इस सामग्री से घर की साज-सज्जा बहुत ही आकर्षक तरह से की जा सकती है। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सामग्री में सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना गोबर शिल्प। गोबर से तैयार की गई सामग्री में मोबाईल स्टैण्ड, धूपबत्ती स्टैण्ड प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।इस प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवी के छात्र कुणाल रामनानी ने लाईव पोर्ट्रेट बनाकर सभी की सराहना बटोरी। अन्य विद्यार्थियों में निखिल सिंह, निहाल सिंह, नैतिक सिंह, लक्ष्य शर्मा, वंश बेगवानी, तन्मय जैन, जयंत गुप्ता ने प्रतिभागिता की। इन विद्यार्थियों ने हेंडमेड ज्वेलरी, गृह साज-सज्जा का सामान आदि बनाया।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही संस्था उपाध्यक्ष हीरो भाऊ, सचिव ए.सी. साधवानी, सह-सचिव के एल रामनानी, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम बूलचंदानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानी, प्राचार्य अजय बहादुर सिंह व उपप्राचार्य आशा चंगलानी ने इस उपलब्धि पर समस्त छात्रों व मार्गदर्शन देने वाली शिक्षिकाओं दुर्गा मिश्रा एवं हुमा खान को बधाई और शुभकामनाएं दी।
0 Comments:
Post a Comment