728x90 AdSpace

Latest News

बिलासपुर :- 14 स्थानों के डिज़ाइनर्स ने अपनी अनुभूति प्रस्तुत दी और साथ ही सभी मॉडल्स ने रैंप वाक भी किया ।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

बिलासपुर :- 14 स्थानों के डिज़ाइनर्स ने अपनी अनुभूति प्रस्तुत दी और साथ ही सभी मॉडल्स ने रैंप वाक भी किया ।


इंटरनेशनल डिजाइन अकेडमी (बिलासपुर) एवं IMB STITUTO DI MODA BURGO इटली (मिलान) तथा प्रिमियर क्रिएटीव कैंपस के द्वारा 16 दिसंबर 2023 को फैशन शो (Evolve -The Global runway) का आयोजन दिल्ली के होटल वेस्टेंड इन में किया गया। जिसमें 14 से अधिक जगह से लोग भागीदार हुए जिनमे हैदराबाद ,लुधियाना ,

दिल्ली,बिलासपुर,रायपुर,नागपुर ये प्रमुख शहर रहे। जबलपुर IDA का मास्टर फ़्रेंचाइज़ी है !दिनांक 15 दिसंबर को उनके लिए एक ग्रूमिंग सेशन रखा गया जिससे की उन्हे इस फैशन शो के लिए तैयार किया जा सके।बिलासपुर के हमारे इंटरनेशनल डिजाइन अकेडमी में पढ़ने वाले डिज़ाइनर्स मेहर निहालनी , गौरी वर्मा, मेनका चंद्राकर, आँचल पटेल, आराधना महंत, संजना लालवानी को एक शानदार मौका दिया गया  जिससे उन्हें फैशन के फील्ड में बिलासपुर में और बिलासपुर से बाहर दिल्ली जैसे मेट्रो सीटी का एक्सपोजर  मिल सके और  वे अपना करियर इस फिल्ड में  प्लान कर सके।इस कार्यक्रम को सक्सेसफुल बनाने के लिए 14 स्थानों के डिज़ाइनर्स ने अपनी अनुभूति प्रस्तुत की और साथ ही साथ सभी मॉडल्स के साथ रैंप वाक भी किया । इस प्रोग्राम में रीना ढाका ने शिरकत की! जो एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी डिज़ाइनर है इंटरनेशनल डिज़ाइन अकैडमी बिलासपुर के डिज़ाइनर्स को एक्सिलेंट स्टाइलिंग कि ट्रॉफी से भी नवाज़ा गया तथा IDA की डायरेक्टर सईदा वनक जी को भी रीना ढाका के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे रीना ढाका के अलावा और भी बड़ी हस्तियाँ मौजूद रही !अकेडमी में डिजाइनिंग के और भी कोर्सेज उपलब्ध है ,जैसे इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग,मोशनग्राफिक्स,ऑडियो वीडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी,मेकअप आदि।साथ ही बच्चो के लिए कंप्यूटर समर कैंप,विंटर कैंप और साइंस समर कैंप भी Premier Creative Campus में उपलब्ध है। यह जानकारी अकादमी की डायरेक्टर सईदा वनक द्वारा दी गई।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बिलासपुर :- 14 स्थानों के डिज़ाइनर्स ने अपनी अनुभूति प्रस्तुत दी और साथ ही सभी मॉडल्स ने रैंप वाक भी किया । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com