AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में साहित्यिक सप्ताह फेस्ट लिटरेरियो 2.0 के अंतर्गत विभिन्न विधाओं का आयोजन
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की लिटरेरी कमेटी एवं भाषा विभाग द्वारा फेस्ट लिटरेरियों 2.0 का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरामहाविद्यालयीन स्तर पर स्टैंड अप मिमिक्री, सोलो एक्ट, वाद विवाद, काव्य पाठ, वक्तृता, भाषण, निबंध एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।अंतरमहाविद्यालयीन स्तर पर वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल के करीब 34 प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्य एवं भाषा के प्रति रूचि जागृत करना था।फेस्ट लिटरेरियों 2.0 के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश गाबा प्रिंस, वरिष्ठ पत्रकार एंकर एवं राइटर एवं तारा चेत्तूर मेनन, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक सहित महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी, डॉ. नेहा गुप्ता, विभागाध्यक्ष, भाषा विभाग, एवं कार्यक्रम संयोजक, डॉ. शशि किरण यादव, सहायक प्राध्यापक हिन्दी विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।ज्ञात हो कि पूर्व में भी लिटरेरी कमेटी एवं भाषा विभाग द्वारा लिटरेरियों 1.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में इस सफल आयोजन हेतु लिटरेरी कमेटी एवं भाषा विभाग को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि हम सब विशिष्ट है। सभी अपनी क्षमताओं को पहचानें। जीवन में हम प्रतिदिन कुछ नया सीखते है, यह एक स्वभाविक एवं निरंतर प्रक्रिया है। जापान की विभिन्न प्रसिद्ध तकनीकों पर बात करते हुए उन्होने कहा कि आप जो कार्य करें उसे पूर्ण करने में अपना सौ फीसदी योगदान दे। अपने ज्ञानकोश को समृद्ध बनाये।मुख्य अतिथि राजेश गाबा प्रिंस ने कहा कि बुलंदियों पर पहुंचना ही कमाल नहीं होता, बुलंदियों पर बने रहना भी कमाल होता है। भाषण और वाद- विवाद दोनो विधाओं में अंतर होता है। कोई भी व्यक्ति अपने आप में सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता। एक अच्छा वक्ता होने के साथ एक अच्छा श्रोता होना भी जरूरी है। वाद- विवाद के प्रमुख बिंदुओं को समझाते हुए उन्होने कहा कि विषय आधारित रिसर्च अवश्य करे। भाषा पर बात करते हुए उन्होने भाषा का सही उपयोग, प्रभावशीलता एवं सरलीकरण पर बात की। मुख्य अतिथि तारा चेत्तूर मेनन ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भागीदारी करने के साथ आत्मविश्वास होना भी महत्वपूर्ण है विषय पर अपने विचार रखते समय अध्ययन अवश्य करे।फेस्ट लिटरेरियों 2.0 का प्रतिवेदन कु. राशा हाशमी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की पत्रिका यशस्विनी का विमोचन भी किया गया।अंतरमहाविद्यालयीन वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘‘क्या मौद्रिक सहायता सार्वजनिक नीति का हिस्सा होनी चाहिए‘‘ था जिसमें पक्ष में प्रथम स्थान कु. गौरी कनबुलकर, आइपर कॉलेज; द्वितीय स्थान कु. रूचि मालवीय, एसएचजीसी कॉलेज; तृतीय स्थान कु. नमीरा फातमा, करियर कॉलेज; एवं सांत्वना पुरस्कार साहिल नामदेव, वीएनएस कॉलेज; और विपक्ष में प्रथम स्थान कु. प्रिंसी पहलवानी, एसएचजीसी कॉलेज; द्वितीय स्थान कु. श्रद्धा जैन, एमएलबी कॉलेज; तृतीय स्थान कु. कृतिका माहेजा, आइपर कॉलेज; एवं सांत्वना पुरस्कार कु. रिया जेम्स, एक्सीलेंस कॉलेज ने प्राप्त किया अंतरमहाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता का विषय "युवाओं में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में शिक्षा एक उत्प्रेरक के रूप में" था। इसमें प्रथम स्थान कु. प्रियंका नायक, कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज; द्वितीय स्थान कु. रिया जेम्स, एक्सीलेंस कॉलेज; तृतीय स्थान कु. सैम्युल डेविड, जेएलयू एवं सांत्वना पुरस्कार कु. तनिष्का अग्रवाल, वीएनएस कॉलेज ने प्राप्त किया। अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रो. आंकाक्षा अरोरा, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग ने अपने दादी स्वर्गीय कृष्णावंती अरोरा की स्मृति में प्रायोजित किये। समस्त विजेताओं को मेडल ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन पर डॉ.नेहा गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक सहित स्टूडेंट कार्डिनेटर कु. अवनी शर्मा एवं प्रिंसी पहलवानी सहित समस्त लिटरेरी कमेटी की छात्राओं को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम का सफल संचालन कु. अवनी शर्मा द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment