728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- 16 जनवरी 2024 से होंगी ग्राम दीपड़ी मे सप्तदिवसीय श्रीमदभागवत कथा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- 16 जनवरी 2024 से होंगी ग्राम दीपड़ी मे सप्तदिवसीय श्रीमदभागवत कथा

विशाल नवचंडी महायज्ञ के लिए आज हुआ ध्वजारोहण 16 जनवरी 2024 से होंगी ग्राम दीपड़ी मे सप्तदिवसीय श्रीमदभागवत कथा*जय सियाराम  खेड़ापति हनुमान मंदिर का पुनारनिर्माण समस्त ग्राम दीपड़ी वासियो के सहयोग से किया गया है! इसी उपलक्ष मे सभी ग्राम वासियो द्वारा नवचंडी महायज्ञ किया जा रहा है महायज्ञ के लिए उत्तपन्ना एकादशी के पावन शुभ अवसर पर आज ध्वजा रोहण हुआ!जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालू जन उपस्थित रहे!यज्ञकर्ता एवं कथा व्यास पं प्रदीप कृष्ण महाराज जी ने बताया की समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी तथा समस्त भारत भूमि के कल्याण हेतु अयोध्या में होने जा रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र पावन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सब की पावन बेला पर आने बाली 16 जनवरी से 22 जनवरी पर्यंत विशाल नवचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जायेगा! जिसके उपलक्ष में आज ध्वजा रोहण कार्यक्रम सफल हुआ इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित राधेलाल शर्मा मुख्य यजमान राजेंद्र पाटीदार, संतोष विश्वकर्मा, मुकेश पाटीदार, गंगा प्रसाद पाटीदार प्रेम नारायण पाटीदार रामस्वरूप पाटीदार, कमलेश पाटीदार अशोक पाल, दीनू पाल, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, प्रहलाद पटेल राज विश्वकर्मा,देव विश्वकर्मा,अजय पटेल, गोलू विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा एवं मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे! जय सियाराम 🚩🙏

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- 16 जनवरी 2024 से होंगी ग्राम दीपड़ी मे सप्तदिवसीय श्रीमदभागवत कथा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com