AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विजय दिवस के अवसर पर शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा दी गई शहीद वीर - जवानों को श्रद्धांजलि
शहीद हेमू कलाणी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिन्दराम, नवनिध तथा अन्य स्कूलों एवं संत हिरदाराम गर्ल्स कालेज और मेडीकल कालेज आफ नैचुरोपैथी में विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय सैन्य दल की वीरता, शौर्य एवं बांग्लादेश की स्थापना से परिचित कराना रहा ताकि विद्यार्थियों में सैनिकों के प्रति आदर और राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव जाग सके।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊने अपने सम्प्रेषित संदेश में कहा कि देश के सच्चे रक्षक सैनिक हैं। सैनिकों के त्याग बलिदान और समर्पण भाव के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं। हम सभी को सैनिकों के प्रति सदैव आदर और सम्मान की भावना बनाए रखनी है।सोसायटी के सचिव ए.सी. साधवानी ने वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की गौरवशाली विजय का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि यदि उन्हें सेना की किसी भी इकाई में जाना है तो उन्हें अभी से अच्छे ढंग से अपनी पढ़ाई करनी पड़ेगी क्योंकि सेना में भर्ती के लिये होने वाली परीक्षाओं में भी बहुत कठिन प्रतियोगिता होती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के वीर’ एप डाउन लोड करके अपने सामर्थ्य अनुसार शहीद सैनिकों की सहायतार्थ अपना योगदान प्रदान करने प्रेरित किया. मिठी गोबिंदराम विद्यालय के एनसीसी शिक्षक संत चौराहा ने 1971 के इस 13 दिवसीय भारत-पाक युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा इस चुनौतिपूर्ण युद्ध में भारत की जीत तथा पकिस्तानी 93000 सैनिकों के आत्मसमर्पण को भारतीय सैन्य जीवन का स्वर्णिम पल बताया। साथ ही बंगाल की भौगोलिक, राजनीतिक स्थिति से छात्रों का अवगत कराते हुए भारतीय सैनिकों के असीम, शौर्य तथा देश प्रेम को अत्यंत मार्मिक कविता के द्वारा व्यक्त किया।विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी. साधवानी, संयुक्त सचिव के.एल. रामनानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, वरिष्ठ प्रबंधन सदस्य घनश्याम बूलचंदानी, प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबाणी, मिठी गोबिंदाराम के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या आशा चंगलानी, नवनिध की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या रेखा केवलानी, संत हिरदाराम गर्ल्स कालेज की प्राचार्या डॉ डालीमा पारवानी और नेचुरपैथी कालेज के प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने कोआर्डीनेटर्स, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी को *विजय दिवस* की बधाइयाँ दी।
0 Comments:
Post a Comment