728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन.....

छात्राएंँ अपने माता-पिता के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखकर करें अपने नए भविष्य में प्रवेश: सिद्ध भाऊ नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में सत्र 2023- 24 की कक्षा बारहवीं की छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ भारती, मांँ सरस्वती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी
के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव घनश्याम बूलचंदानी, सह सचिव के. एल. रामनानी, अकादमिक डायरेक्टर श्गोपाल गिरधानी, मैनेजमेंट मेंबर के.एल. लुहाना, भगवान दामानी, मनोहर वासवानी, राजकुमार मूलचंदानी, विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य 
रेखा केवलानी, विद्या सागर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मिष्ठी वासवानी एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं के अतिरिक्त विशेष अतिथि के रूप में पधारी कक्षा 12वीं की छात्राएंँ उपस्थिति हुईं।कक्षा 12वीं की छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि आप हमेशा विद्यालय में अनुशासन में रही हैं। महाविद्यालय में अनुशासन के स्थान पर स्वच्छंदतापूर्ण वातावरण मिलेगा वहां जाकर ऐसे मित्रों का चयन करना है जो हमें आगे बढ़ने में मदद करें। माता- पिता के त्याग और बलिदान को सामने रखकर सही निर्णय लें। आपने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने किसी भी निर्णय को लेने से पहले अपने माता-पिता की छवि अपने सामने रखें, उनके त्याग और बलिदान की कद्र करें। महाविद्यालय में प्रवेश लेने के पश्चात अपने सीनियर्स के साथ मधुरता, शालीनता रखकर व्यवहार करें ताकि आपको वहांँ किसी भी तरह की परेशानी न हो। सहनशीलता एवं धैर्य रखकर हर समस्या पर विचार करें। जीवन में कम किंतु सच्चे मित्र बनाएंँ। मित्रता करने से पहले लोगों को परखें। स्वार्थी लोगों से दूर रहें।अंत में आपने सभी बिटियाओं के सुखद एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएंँ प्रेषित की।के.एल रामनानी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय के बाद महाविद्यालय में प्रवेश करना आपके जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत है। विद्यालय में शिक्षक व्यवहारिक ज्ञान और किताबी ज्ञान सिखाते हैं और आपके माता-पिता हर कदम पर आपका साथ देते हैं। महाविद्यालय में अपेक्षाएं अधिक हैं। स्वयं का आकलन खुद करना है। क्षण- क्षण का सदुपयोग करें। कण और क्षण की कीमत को जानें। किताबी ज्ञान व व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ अध्यात्मिक ज्ञान भी आवश्यक है। अतः अपने स्ट्रेस को मैनेज करके ही उस परम सत्ता से जुड़ पाएंगे।विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभागार में उपस्थित जनों का हार्दिक अभिनंदन किया। आपने अपने वक्तव्य में कहा कि जहां एक ओर छात्राओं के विद्यालय से जाने का दुःख है तो दूसरी ओर नए भविष्य का निर्माण करने के लिए अवसर मिलने की प्रसन्नता है। आपने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सुंदर पुष्प की भांति अपनी खुशबू से जहांँ भी जाएं वहां के वातावरण को महका दें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अथक परिश्रम करें एवं व्यर्थ के दिखावे से दूर रहें। अपने माता-पिता के अलावा किसी अन्य पर भरोसा न करें। अपनी मेहनत और लगन से जीवन में सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचकर अपने विद्यालय और माता- पिता का नाम रोशन करें।इसी कार्यक्रम में उपस्थित संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की उप प्राचार्य सुश्री मीनू टहलयानी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने वांछित लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पहले अपनी मंजिल का निर्धारण करें। विद्यालय के बाद की शिक्षा के लिए उचित महाविद्यालय का चयन आवश्यक है। आपने संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न कोर्सों, वहां पर उपलब्ध सुविधाओं एवं स्कॉलरशिप के बारे में छात्राओं को बताया।रेखा केवलानी ने सभागार में उपस्थित समस्त जनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्रद्धेय भाऊ जी के आशीर्वचन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो हर मुश्किल में हमें राह दिखाकर हमारा आत्मविश्वास एवं आत्मबल बढ़ाते हैं। हम श्रद्धेय भाऊ जी के हृदय से आभारी हैं। साथ ही आपने संस्था की प्रबंधक समिति के सभी पदाधिकारियों के प्रति उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने आशा व्यक्ति की कि विद्यालय से विदाई के उपरांत भी वे विद्यालय परिवार की मधुर स्मृतियों में सदैव रहेंगी।सत्र (2023-24) की कक्षा बारहवीं की छात्राओं कुमारी प्रगति असनानी, कुमारी उन्नति जोशी एवं कुमारी सिमरन अजवानी ने विद्यालय में बिताए हुए समय की मधुर यादों तथा मन के भावों को सुंदर कविता व भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया।विद्यालय के आई .टी विभाग की शिक्षिका संगीता असनानी के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा तैयार किए गए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में अपने 12 वर्षों की विद्यालयीन यात्रा की खट्टी- मीठी मधुर स्मृतियां देखकर छात्राएं भावविभोर हो गईं। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने अपने सीनियर्स के सम्मान में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अंत में विद्यालय द्वारा कक्षा 12वीं की छात्राओं को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं पौधे प्रदान किए गए।कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं कुमारी नमामि सक्सेना, कुमारी सौम्या वासवानी, कुमारी प्राची भोजवानी एवं कुमारी मानवी शर्मा ने विद्यालय की शिक्षिका हिमांशी लालवानी के निर्देशन में कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com