AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर झूलेलाल मंदिर में भी मनाया जाएगा हर्षोल्लास के साथ चेतीचांद का पर्व
पूज्य सिन्धी पंचायत एवं झूलेलाल युवा समिति द्वारा दिनांक 10 अप्रेल 2024 को चेतीचांद पर्व झूलेलाल मंदिर मेन मार्केट में बड़ी धूम-धाम से मनाया जावेगा। झूलेलाल मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुबह 11ः00 बजे झूलेलाल भगवान की महाआरती एवं सुखो सेसा प्रसाद वितरण, दोपहर 12ः00 बजे आम भंडारे का अयोजन किया गया है। शाम को 4ः00 से 6ः00 बजे तक बहिराणा साहब एवं सिन्धी भगत का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया है। उसके बाद शाम 6ः30 बजे भगवान झूलेलाल का विशाल जुलूस जिसमें बहिराणा साहिब के साथ झूलेलाल भगवान की झाँकी बैण्ड बाजों के साथ निकाली जाएगी जो गांधीनगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मंदिर प्रांगण में रात 9 बजे पहुंचेगा। तत्पश्चात् झूलेलाल मंदिर में आरती होगी तत्पश्चात् कमला पार्क पर भगवान झूलेलाल की जोत् वित्सर्जित की जावेगी एवं सभी के लिए दुआ मांगी जावेगी ताकि देश में अमन व शांति रहे।
0 Comments:
Post a Comment