AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि द्वारा नूतन नव वर्ष व अन्य पर्वों की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाज़ी से किया स्वागत......
आज संस्था मातृभूमि द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नूतन नव वर्ष ,चैत्र नवरात्रि ,गुड़ी पड़वा एवं चेती चाँद की पूर्व संध्या पर स्थानीय चंचल चौराहे पर भव्य आतिशबाज़ी कर स्वागत किया संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत में बताया कि आज हमारे सृष्टि के आरंभ का पर्व है और सनातन संस्कृति में आज से ही नव वर्ष प्रारम्भ होता हैहमें अंग्रेज़ी नववर्ष नहीं बल्कि नव वर्ष व गुड़ी पड़वा को ही नववर्ष मान कर स्वागत करना चाहिए कल से चैत्र नवरात्रि गुड़ी पड़वा एवं चेती चाँद जैसे अन्य पर्वों का आगमन हो रहा है आज हमने भव्य आतिशबाज़ी कर इनका स्वागत किया है कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कमल विधानी चंद्रप्रकाश ईसरानी ,वासुदेव वाधवानी हेमंत अग्रवाल राहुल अबोले,किशोर पहलाजानी ,गिरीश गुरनानी ,समाजसेवी सागर पेसवानी ,पीयूष गिरी , शंकर मेघानी, सचिन तिवारी कुनाल गौहर राज मीणा आदि मौजूद थे
0 Comments:
Post a Comment