AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के....
कौन बनेगा वोटर नंबर वन मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन सोमवारए दिनांक 29 अप्रैल 2024 संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कौन बनेगा वोटर नंबर वन मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के प्रति उनका रूझान बढाना था। इस कार्यक्रम में स्वीप के समन्वयक डॉण् रविकांत ठाकुरए स्वीप टीम के सदस्य मोहन मालवीयए आरण् जेण् अंकिताए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानीए रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी प्रोण् विभा खरेए डॉण् मीना बरसे एवं प्रोण् दीपिका सक्सेनाए समस्त स्टॉफ और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने अपने स्वागतीय उदबोधन में कहा कि मतदान और मतदाता जागरूकता पर आधारित यह सत्र अति महत्वपूर्ण है। मतदान प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। आप सब युवा भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। स्वयं मतदान कर दूसरो को भी मतदान करने हेतु जागरूक कर प्रेरित करे। अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें।स्वीप के समन्वयक डॉण् रविकांत ठाकुर ने कहा कि सच्चा देशभक्त वही होता है जिसकी उंगली का राजतिलक मतदान द्वारा होता हैं।युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्यों का बोध होना आवश्यक है। युवाओं को अवसरो का लाभ लेना एवं चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए । उन्होंने विभिन्न 6 चरणों में मल्टीमीडिया क्विज का प्रभावी ढंग से संचालन किया और महत्वपूर्ण जानकारी को भी साझा किया।महाविद्यालय में आयोजित कौन बनेगा वोटर नंबर वन मल्टीमीडिया क्विज में कुण् आयुषी चतुर्वेदीए कुण् सौम्या सक्सेनाए कुण् मुस्कान ठाकुरए कुण् वशिंका श्रीवास्तवए कुण् याशिका परयानीए कुण् प्रिंसी पहलवानीए कुण् नेहा इंगलेए कुण् भूमिका पवारए कुण् दीपिका मेवाड़ा और कुण् साश्री इसरानी विजेता रही। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को हार्दिक बधाई दी गई।
0 Comments:
Post a Comment