AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर से अव्वल आए छात्राओं का किया सम्मान.....
संत नगर - यूसी मास (यूनिवर्सल कंस्प्ट ऑफ मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम) की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित प्रतियोगिता में हमारे संत नगर बैरागढ के ईश्वर अबेकस सेंटर से छात्रा कु0 प्रिशा रामचंदानी ने इदंौर में आयोजित म0प्र स्टेट प्रतियोगिता में चेम्पियन ट्रॉफी यूसी मास के संस्थापक मलेशिया के डिनो वांग द्वारा प्राप्त कर हमारे संत हिरदाराम नगर भोपाल का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में संत नगर से ईश्वर अबेकस सेंटर के 18 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें प्रथम स्थान पर प्रिशा रामचंदानी जो अर्नव चौहान, मीत कर्मचंदानी, पूरवी नागदेव, वंश चोटवानी मेरिट पर स्थान प्राप्त किया तथा कांसोलेशन में आए अव्वल अंजली मिश्रा, दिव्यांश मिश्रा, हर्षित ज्ञानचंदानी, कांजी आहूजा एवं काव्या वरंदानी, साहिल, दिनेश, श्रेष्ठ बरनवाल ने प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागीयो में अर्नव जावरानी, अव्यथा रामपुरी, दिव्यांश भगतानी, काजल बलरानी, सानिया छुगानी है। यूसी मास (यूनिवर्सल कंस्प्ट ऑफ मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम) एक ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम है जिसमे 5 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों का इस प्रोग्राम में बच्चे बगैर केलकुलेटर एवं पेन पेंसिल के बडे से बडे सवाल का जवाब मेंटली तुरंत दे देते है। यह जानकारी संस्था के संचालक संतोष तोमर ने दी।
0 Comments:
Post a Comment